About Us

Our Story

Sarva Haryana Gramin Bank, Haryana’s Apna Bank (हरियाणा का अपना बैंक) came to existence on 29.11.2013 under RRB Act 1976, out of amalgamation of Haryana Gramin Bank (Sponsored by PNB) and Gurgaon Gramin Bank (Sponsored by Syndicate Bank), through gazette notification no. S.O. 3536(E), dated 29.11.2013 by MoF, Govt. of India, and became the sole Regional Rural Bank of the State with Headquarter at Rohtak. Earlier Haryana Gramin Bank was formed on 21.12.2005 out of amalgamation of Haryana Kshetriya Gramin Bank (formed on 02.10.1975), Hisar Sirsa Kshetriya Gramin Bank (formed in 1984) & Ambala Kurukshetra Gramin Bank (formed in 1985), all sponsored by Punjab National Bank. Erstwhile Gurgaon Gramin Bank was formed in 1976 sponsored by Syndicate Bank with Headquarter at Gurgaon. The amalgamation took place with a view to improve the operational viability and efficiency of RRBs in the country. As a result, Sarva Haryana Gramin Bank emerged as one of the strong RRBs in the country and operates in whole State with the motto “Sarva Samman Sarva Uthaan” (सर्व सम्मान सर्व उत्थान). The bank as on date is the largest bank in the State with highest network of 680 branches and about 1158 Business Correspondent centres & having a business of more than Rs.37000 crore catering to about 60 lakh happy customers. The bank is providing services under Centralised Banking Solution with various digital banking services. The bank is well prepared to touch new horizons by diversifying its business activities alongwith core areas like lending to Agriculture, Retail & MSME sectors; Financial Inclusions, Deposit & Wealth products integrating digital technology. The bank has been awarded from various forums over the years, recently from the Hon’ble Chief Minister of Haryana, for being pioneer in FPO Lending in the State on behest of NABARD during State Credit Seminar 2022-23; from MoRD, GoI for SHG Linkage in Northern India for F.Y. 2020-21. & from PFRDA for outstanding performance in enrolment under Atal Pension Yojna scheme for F.Y.2020-21 & F.Y.2021-22. The bank is committed to rural development of the State and inspires from the strong belief of Mahatma Gandhi that the soul of India lives in its villages.

Our Vision

To be preferred bank of every household of the State that is admired for providing easily accessible, technology enabled and hassle free banking services with customer centric approach and humane attitude.

Our Mission

The mission of the bank is to provide top class banking services by offering easy-to-understand products at comparatively low cost which cater to the needs of every section of the society especially the farmers; agricultural labourers; artisans; micro, small and medium entrepreneurs; women and children. We aspire that no one is deprived of banking facilities and strive to achieve this target with emphasis on the underprivileged. We are committed to contribute continuously for promoting financial inclusion and financial literacy by working with dedication and zeal.

Our Commitment

worker image

Increase your Wealth

worker image

Build your Life

worker image

Go Digital

Chairman Message

                                                      संदेश

     

                                                                           दिनांक : 01.01.2024

    प्रिय ग्राहकों,

     

    सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की ओर से आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक हरियाणा प्रदेश का एक प्रतिष्ठित प्रगतिशील बैंक है, जिसे सतत प्रगति पथ पर अग्रसर रखना मेरी सर्वोच्च प्रतिबद्धता है। मुझे आप सभी को यह सन्देश देते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि आपके सहयोग एवं सहभागिता के कारण आपका यह बैंक निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। हमारे सम्पूर्ण कर्मचारीगण अपने सम्मानित ग्राहकों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अपनी संस्था के प्रति अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा, कर्मठता सहयोग भावना के साथ निर्वाहन कर रहे हैं| सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बेहतरीन ग्राहक सेवा के बल पर प्रदेश के जन मानस में अपनी अमिट छाप अंकित करते हुए समस्त प्रदेश वासियों को लाभान्वित करता रहा है एवं आगे भी हमेशा करता रहेगा |

    भारतवर्ष जन कल्याणकारी अवधारणा के साथ लोकतन्त्रीय प्रणाली सम्पन्न देश है। आज के अर्थ प्रधान युग में हमारी भूमिका और भी महत्त्वपूर्ण हो गयी है जब समाज में विकास की धारा प्रवाहित करने हेतु बैंकों को सर्वश्रेष्ठ उपयुक्त माध्यम माना जाने लगा है। यही कारण है कि केन्द्र राज्य सरकारों की बैंकिंग प्रणाली से अपेक्षाएं बहुत बढ़ गयी हैं। हमें इन अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अपने क्षेत्र के अन्तिम जन को विकास की मुख्य धारा में सम्मिलित करना है।

    राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा बैंको मे आर्थिक सुधारो की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देशों पर हमारा बैंक, प्रतिस्पर्धी वातावरण में आम जनता को अधिकाधिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की मुहीम को अपनाये हुए है, साथ ही अपनी कार्यक्षमता तथा वित्तीय सुदृढ़ता को बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। रिजर्व बैंक द्वारा कठोर वित्तीय मानदण्डों के अनुपालन में बैंक न केवल अपनी पूंजी आधार बढ़ा रहा है अपितु लाभार्जन क्षमता को बनाये रखने हेतु भी अधिक प्रयास कर रहा हैं। इन परिस्थितियों में हमारा यह बैंक सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है जिस पर हम सबको गर्व है।

    राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लघु, सीमान्त एवं अन्य कृषकों को कृषि कार्य के लिये किसान क्रेडिट कार्ड, फसली ऋण, स्वयं सहायता समूह, महिला समूहों को ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत सदस्यों को उपभोक्ता ऋण, वाहन ऋण, भवन निर्माण ऋण, स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड  ऋण, व्यवसायिक ऋण सीमा एवं सरकार द्वारा  संचालित विभिन्न योजनाओं के लिये ऋण  सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सके। हमारा बैंक हमारे सामाजिक सम्मान का अधिकार तथा आर्थिक सुरक्षा की प्रत्याभूति है।

    सहर्ष सूचित किया जाता है कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा अपने समस्त ग्राहकों हेतु खाते में दर्ज मोबाइल नंबर से 18002023002 पर Missed Call के माध्यम से SMS द्वारा खाते में अवशेष राशि की जानकारी की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है।

    मेरा मानना ​​है कि बैंकिंग उद्योग के सामाजिक-आर्थिक उद्देश्यों को प्राप्त करने और इस प्रक्रिया में अधिक से अधिक ग्राहकों को अपने साथ लाने की क्षमता अंततः उसके ग्राहकों की संतुष्टि पर निर्भर करती है।  इसलिए, हमारा दृढ़ विश्वास है कि एक संतुष्ट ग्राहक हमारे व्यवसाय के विकास में हमारा राजदूत है। हम ग्राहकों के लिए सेवाओं की सीमा का मूल्यांकन, सुधार और विस्तार करने के लिए विभिन्न ग्राहक बैठकों आदि के माध्यम से अपने ग्राहकों के साथ निरंतर परामर्श बनाए रखते हैं।  हालाँकि, हमारे सभी ग्राहकों से अनुरोध है कि वे बैंक द्वारा प्रदान की गई विभिन्न सेवाओं के बारे में अपने अनुभवों से हमें अवगत कराते रहें और बेझिझक हमें अपनी राय भेजें।

    सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के सभी ग्राहकों को बैंक की उच्चतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमारी टीम एकजुट होकर, कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही है, इसी विश्वास के साथ मैं मंगलकामना करता हूँ की आपके घर आँगन मे चहुँ ओर खुशियाँ ही खुशियाँ व्याप्त हों।

     

    आपका शुभाकांक्षी


    संजीव कुमार धूपर

    अध्यक्ष                                                       

    What's New