मेरे प्रिय साथियो,
अच्छे स्वास्थ्य, सुखद, समृद्ध, प्रसन्नतादायक जीवन की मंगलकामना के साथ आप सभी को सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। समय का यह अंश जिसका स्वागत हम नव वर्ष 2022 के रूप में कर रहे हैं समस्त विश्व के लिए कल्याणकारी हो, मानवता को कोरोना के भय से मुक्ति मिले, सर्वत्र खुशहाली और प्रसन्नता का वातावरण व्याप्त रहे, आइये, इसी आशा और विश्वास के साथ हम सब मिलकर, एक जुट होकर, कदम से कदम मिलाकर नये सपनों और तय लक्ष्यों की प्राप्ति के संकल्पों के साथ नव ऊर्जा, नव उत्साह लिए नए वर्ष में प्रवेश करें। साथियो, स्वयं समय हमें सदैव अनथक भाव से चलने की प्रेरणा देता है। समय कभी रुकता, ठहरता या पीछे मुड़कर नहीं देखता। अतः मेरा मानना है कि समय हमारा सबसे बड़ा शिक्षक है। हम अतीत से शिक्षा लेकर, वर्तमान में गतिमय होकर, भविष्य को जी रहे होते हैं। हम इस निरन्तरता को सहर्ष आत्मसात कर हर पल का सदुपयोग करते हुए उपलब्धियों के नए आयाम स्थापित करें यही हमारा ध्येय है। क्षेत्र कोई भी हो सर्वश्रेष्ठ पारी को दुनिया याद रखती है, उससे प्रेरणा पाती है, वैसा करने का प्रयास करती हुई अपना सर्वश्रेष्ठ कर दिखाने को आतुर रहती है। हम भी इस दुनिया का हिस्सा हैं और अपना बेहतरीन कर दिखाने के संकल्पों को, समय के इस नए मुकाम पर खड़े होकर, नए हौसलों के साथ प्रतिबद्ध होकर परखते हैं और, और अधिक गहरी छाप छोड़ने को प्रयासरत रहते हुए उन्हें अधिक दृढ़ता के साथ अपनाते हैं।
साथियो, हम उस भूमि के वासी हैं जिसने गीता का सिद्धांत विश्व को दिया। मुझे खुशी है कि मुझे एक ऐसी जुझारू टीम का साथ मिला है जो दिए गए हर लक्ष्य को पूरे समर्पण भाव से प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। हमारी कर्मभूमि वही है जहाँ "सर्व सम्मान-सर्व उत्थान" की प्रतिबद्धता के साथ "सबका साथ-सबका विकास " का स्वप्न साकार होता है, जहाँ से आर्थिक विकास की गंगा निकलती है। संस्था एक परिवार की तरह होती है और प्रत्येक इकाई अपनी संस्था के लिए उसी तरह महत्त्वपूर्ण होती है जैसे परिवार में प्रत्येक सदस्य। हमारा प्रयास सदैव सबके लिए एक बेहतर कार्य वातावरण देने का रहता है ताकि हमारी टीम अपने दायित्वों को सहर्ष निभाते हुए श्रेष्ठ ग्राहक सेवा प्रदाता बने।
मुझे पूरा विश्वास है कि प्रत्येक सदस्य संस्था में अपने दायित्वों को समझते हुए अपनी भूमिका से अपनी संस्था को गौरवान्वित होने का अवसर देने को सतत प्रयासरत है। आपको यह जानकर अतीव प्रसन्नता होगी कि 31 दिसम्बर को समाप्त तिमाही के हमारे परिणाम बहुत उत्साहवर्धक रहे हैं। क्रेडिट, वसूली, सास्कल व एनपीए कंट्रोल एवं तृतीय पार्टी उत्पाद विपणन में सराहनीय कार्य निष्पादन हुआ है। आगे भी आप इसी जज्बे के साथ कार्य करते हुए आवंटित लक्ष्यों को पूरा ही नहीं बल्कि अच्छे मार्जिन से पार कर उपलब्धियों के नए शिखर गढ़ेंगे। साथियो, कृपया कोरोना से बचाव के लिए जारी स्वास्थ्य विभाग और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। स्वयं को और अपने आस-पास सभी को वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
स्वस्थ रहिये-सुखी रहिये! एक बेहतर वर्ष की स्वर्णिम उपलब्धियों के साथ हम प्रसन्नता से अगली एक जनवरी को, इस वर्ष को सुनहरे वर्ष की यादों के रूप में संजों सकें, इसी कामना के साथ पुनः नव वर्ष की अनन्त शुभकामनाएं।
आपका शुभाकांक्षी,
प्रणय कुमार मोहंती
Proud Moment!
Our bank has been honored for outstanding performance in the BEST Campaign under the Agriculture Infrastructure Fund (AIF) by the Ministry of Agriculture & Farmers' Welfare, Government of India.
This achievement reflects our team's dedication and hard work. We are proud and committed to continuing our mission to support our farmers.
गर्व का क्षण!
हमारे बैंक को कृषि अवसंरचना निधि (AIF) के अंतर्गत BEST अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया है। ????
यह उपलब्धि हमारी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमें गर्व है और हम अपने किसानों का समर्थन जारी रखेंगे।
महत्वपूर्ण सूचना
कर्ज़ मुक्ति अभियान द्वारा झूठा ऋण माफी आश्वासन- क्रेडिट अनुशासन को गंभीर क्षति।
आपको सूचित किया जाता है कि 'कर्ज़ मुक्ति' शीर्षक से एक झूठा ऋण माफी अभियान चलाया जा रहा है, 'धार्मिक एकता ट्रस्ट', नई दिल्ली के बैनर तले (https;//www.karzमुखtभारत.co.in) इन राज्यों (पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र) में चलाया जा रहा है। इस अभियान में बैंकों/एसएफबी/एमएफआई/एनबीएफसी/अन्य वित्तीय संस्थानों आदि से ऋण लेने वाले उधारकर्ताओं को लक्षित किया गया है और उनसे ₹100 से ₹1500 (कानूनी शुल्क, कमीशन आदि के लिए) के बीच शुल्क लेकर ऋण माफी का आश्वासन दिया जा रहा है।
हमें एसएलबीसी द्वारा सूचित किया गया कि
"ऐसा प्रतीत होता है कि यह कार्यप्रणाली कम आय वाले उधारकर्ताओं को लक्षित कर रही है, उनके ऋण और आधार सहित व्यक्तिगत विवरण प्राप्त करने के बाद उनका पंजीकरण कर रही है और उधारकर्ताओं को गलत प्रमाण पत्र जारी कर रही है जिसमें कहा गया है कि उनकी ऋण माफी का मुद्दा उठाया जा रहा है।" पीएमओ स्तर और उन्हें ऋण चुकाने की आवश्यकता नहीं है (ऐसे प्रमाणपत्र का नमूना जानकारी के लिए संलग्न है)। यह बताया गया कि पंजाब (पठानकोट, गुरदासपुर, जालंधर, अमृतसर) और हरियाणा (भिवानी, झज्जर) के कुछ जिलों में भी कर्जदारों ने काल्पनिक ऋण माफी की प्रत्याशा में किश्तों का भुगतान करने से इनकार कर दिया है। आरबीआई ने आगाह किया है कि इस तरह के संदिग्ध अभियान आम जनता के ऋण भुगतान व्यवहार को प्रभावित कर सकते हैं।
इसलिए आपसे अनुरोध किया जाता है कि धोखेबाजों के दुर्भावनापूर्ण इरादों के बारे में चौकस रहे और हर संभव प्रयास करें कि धोखाधड़ी की कोई भी घटना सामने आने पर उसके पूरे विवरण के साथ आपकी निकटतम शाखा को रिपोर्ट करें, ताकी विवरण तदनुसार राज्य सरकार/नियामक प्राधिकारियों के साथ साझा किया जा सके।
Toll Free : 18001807777
Sarva Haryana Gramin Bank will never send you e-mails, SMS, or call you asking for confidential details of your account/ PIN/ Password/ OTP or personal details such as date of birth, mother's maiden name, etc. Beware of anyone asking you for such information on behalf of the Bank through e-mails, phone calls, or SMS.
In case of Cyber Financial Fraud, For immediate reporting ,Call 1930 (24*7).