Chairman's Message


मेरे प्रिय साथियो,

अच्छे स्वास्थ्य, सुखद, समृद्ध, प्रसन्नतादायक जीवन की मंगलकामना के साथ आप सभी को सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। समय का यह अंश जिसका स्वागत हम नव वर्ष 2022 के रूप में कर रहे हैं समस्त विश्व के लिए कल्याणकारी हो, मानवता को कोरोना के भय से मुक्ति मिले, सर्वत्र खुशहाली और प्रसन्नता का वातावरण व्याप्त रहे, आइये, इसी आशा और विश्वास के साथ हम सब मिलकर, एक जुट होकर, कदम से कदम मिलाकर नये सपनों और तय लक्ष्यों की प्राप्ति के संकल्पों के साथ नव ऊर्जा, नव उत्साह लिए नए वर्ष में प्रवेश करें। साथियो, स्वयं समय हमें सदैव अनथक भाव से चलने की प्रेरणा देता है। समय कभी रुकता, ठहरता या पीछे मुड़कर नहीं देखता। अतः मेरा मानना है कि समय हमारा सबसे बड़ा शिक्षक है। हम अतीत से शिक्षा लेकर, वर्तमान में गतिमय होकर, भविष्य को जी रहे होते हैं। हम इस निरन्तरता को सहर्ष आत्मसात कर हर पल का सदुपयोग करते हुए उपलब्धियों के नए आयाम स्थापित करें यही हमारा ध्येय है। क्षेत्र कोई भी हो सर्वश्रेष्ठ पारी को दुनिया याद रखती है, उससे प्रेरणा पाती है, वैसा करने का प्रयास करती हुई अपना सर्वश्रेष्ठ कर दिखाने को आतुर रहती है। हम भी इस दुनिया का हिस्सा हैं और अपना बेहतरीन कर दिखाने के संकल्पों को, समय के इस नए मुकाम पर खड़े होकर, नए हौसलों के साथ प्रतिबद्ध होकर परखते हैं और, और अधिक गहरी छाप छोड़ने को प्रयासरत रहते हुए उन्हें अधिक दृढ़ता के साथ अपनाते हैं।

साथियो, हम उस भूमि के वासी हैं जिसने गीता का सिद्धांत विश्व को दिया। मुझे खुशी है कि मुझे एक ऐसी जुझारू टीम का साथ मिला है जो दिए गए हर लक्ष्य को पूरे समर्पण भाव से प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। हमारी कर्मभूमि वही है जहाँ "सर्व सम्मान-सर्व उत्थान" की प्रतिबद्धता के साथ "सबका साथ-सबका विकास " का स्वप्न साकार होता है, जहाँ से आर्थिक विकास की गंगा निकलती है। संस्था एक परिवार की तरह होती है और प्रत्येक इकाई अपनी संस्था के लिए उसी तरह महत्त्वपूर्ण होती है जैसे परिवार में प्रत्येक सदस्य। हमारा प्रयास सदैव सबके लिए एक बेहतर कार्य वातावरण देने का रहता है ताकि हमारी टीम अपने दायित्वों को सहर्ष निभाते हुए श्रेष्ठ ग्राहक सेवा प्रदाता बने।

मुझे पूरा विश्वास है कि प्रत्येक सदस्य संस्था में अपने दायित्वों को समझते हुए अपनी भूमिका से अपनी संस्था को गौरवान्वित होने का अवसर देने को सतत प्रयासरत है। आपको यह जानकर अतीव प्रसन्नता होगी कि 31 दिसम्बर को समाप्त तिमाही के हमारे परिणाम बहुत उत्साहवर्धक रहे हैं। क्रेडिट, वसूली, सास्कल व एनपीए कंट्रोल एवं तृतीय पार्टी उत्पाद विपणन में सराहनीय कार्य निष्पादन हुआ है। आगे भी आप इसी जज्बे के साथ कार्य करते हुए आवंटित लक्ष्यों को पूरा ही नहीं बल्कि अच्छे मार्जिन से पार कर उपलब्धियों के नए शिखर गढ़ेंगे। साथियो, कृपया कोरोना से बचाव के लिए जारी स्वास्थ्य विभाग और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। स्वयं को और अपने आस-पास सभी को वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

स्वस्थ रहिये-सुखी रहिये! एक बेहतर वर्ष की स्वर्णिम उपलब्धियों के साथ हम प्रसन्नता से अगली एक जनवरी को, इस वर्ष को सुनहरे वर्ष की यादों के रूप में संजों सकें, इसी कामना के साथ पुनः नव वर्ष की अनन्त शुभकामनाएं।

आपका शुभाकांक्षी,

प्रणय कुमार मोहंती

What's New